क्या देश के अन्दर जातिवाद खत्म करना मुश्किल है हमारा सोचना नहीं,
क्या देश के अन्दर जो भ्रष्टाचारी चल रही उसको खत्म करना नामुमकिन है हमारा सोचना नहीं
जो जातिवाद के नाम पर वोट मांगते हैं क्या उनको वोट देना सही है हमारा मानना बिल्कुल गलत।
बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल सभी राजनीतिक दलों, गैर राजनीतिक दलों, समाज सेवी संगठनों व चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी व उनका साथ देने वाले लोगों से अपील करता है कि क्यों न हम एक ऐसे मत का प्रयोग करें जिससे सिर्फ देश का विकास हो, क्योँ न हम ऐसे मत का प्रयोग करें जिससे जातिवाद खत्म हो, क्यों न हम ऐसे मत का प्रयोग करें जिससे भ्रष्टाचारी खत्म हो, क्यों न हम ऐसे मत का प्रयोग करें जिससे सही अधिकारी या सही नेताओं का सम्मान हो, क्यों न हम ऐसे मत का प्रयोग करें जिससे हमें अपने आप पर एक ईमानदार हिन्दुस्तानी होने पर फख्र हो। आसिफ सिद्दीकी