दिनांक 26/9/2018 दिन बुधवार को बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल महिला प्रकोष्ठ की केन्द्रीय अध्यक्ष सोफिया खान के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सोफिया खान ने बताया कि झाँसी में रसूकदारों द्वारा अवैध निर्माण को लेकर हमारा संगठन निरन्तर आवाज उठा रहा है जिसके कारण बरसात के वक्त घरों के अन्दर पानी भर जाता है इससे पूर्व में नगर निगम के खिलाफ मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया था व नगर निगम के अन्दर धरना प्रदर्शन भी किया था लेकिन शायद झाँसी नगर आयुक्त जी ने कशम खा रखी है कि सिर्फ कागजों में मोदी जी का सपना पूरा करेंगे धरातल पर बिल्कुल नहीं चाहे अवैध निर्माण हो या गन्दगी का अम्बार लगा रहे उससे उन्हें कोई लेेना देना नहीं हर बार की तरह इसबार भी इन कालोनियों में जैसे खाती बाबा, ताज कम्पाउनड,संगम बिहार,विहार,आवास विकास,सैय्यद नगर, में घरों के इन् तीन तीन फिट पानी भरने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हुई सोफीया ने एक ओर बड़ी समस्या को बताते हुए कहा कि चित्रा चोराहा से खातीबाबा तक सड़क पर निर्माण करना बहुत जरूरी है कयोंकि इस बड़े बड़े गड्ढे लोंगो की परेशानी का कारण बने हुऐ हैं सोफीया ने कहा हमारी मांगा पूरी नहीं हुई तो अब हमारा संगठन नगर निगम के खिलाफ 9/10/2018 दिन मंगलवार को भूख हड़ताल करेगी! इस मौके पर मन्जूलता खरे, कामरान खान,बकी अहमद खान, रवी, सईद मोहम्मद,खुर्रम खान, आरती,श्याम, नरेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे!