दिनांक 25/11/2016 दिन शुक्रवार को बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे) के मंडल अध्यक्ष संतराम पेन्टर, के नेतृत्व में जिला पूर्ति अधिकारी व उनके समस्त स्टाफ का सम्मान किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी, सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश कुमार वर्मा जी ने कहा कि अगर ऐसे संघठन सरकार की व सरकारी विभागीये कर्मचरियों की मदद निस्वार्थ मदद करकर सरकारी योजनाओं को लाभ पहुंचाने का काम करेंगे तो गरीबों को भी मदद होगी
जिला पूर्ति विभाग द्वारा जिस तरीके से गरीबों के राशनकार्ड कार्ड के लिए रात दिन मेहनत करी है उसके लिए बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा धन्यवाद देकर उनका सम्मान किया गया जिसमें खासतौर यूसुफ बाबा ने कहा कि कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के द्वारा जिस तरह से काम कर रहा है उसके लिए हर विभाग इनके अच्छे कार्यों की सराहना कर रहा है इससे गलत लोग फायदा नहीं उठा पायेंगे व जितनी सरकारी योजनाये है उनसे आम जनता को भी फायदा होगा। सम्मान करने वालों में,प्रदीप गुप्ता, बबलू आजाद ऐलवेश मशीह, आसिफ सिद्दीकी, मोहम्मद शरीफ खान, निजाम कुरैशी,प्रमोद खटीक, गुड्डू, रोशन खान आदि लोग शामिल रहे।