बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे) के कौर कमेटी के सदस्य ने आज दिनांक 17/10/2016 दिन सोमवार को नगर निगम के अधिकारियों द्वारा टेक्सी वालों से रजिस्टेशन के नाम पर 1500 रूपये वसूले जा रहे थे जिसको बबलू आजाद( कौर कमेटी सदस्य) ने वसूली रूकवाई व रजिस्ट्रेसन के 500 रूपय है जो उसको दुबारा करवाते हुए रजिस्ट्रेसन का समय बड़वाया जिससे लोगों की दीपाली आराम से मन सके इस मामले आसिफ सिद्दीकी की भी नगरआयुक्त जी से बात हुई ओर उन्होंने भी चेकिंग करने व दीपावली तक कोई कार्रवाई न करने कहा। टेक्सी ड्राइवरों ने इस मामले को लेकर बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश का धन्यवाद दिया। मोहम्मद शरीफ खान ( मीडिया प्रभारी) बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश
टेक्सी वालों की लड़ाई लड़ते हुए आसिफ सिद्दीकी। मोहम्मद शरीफ खान ( मीडिया प्रभारी) बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश