बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे) की कौर कमेटी की बैठक

दिनांक 16/10/2016 दिन रविवार को बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक/प्रवक्ता सादिक भाई की अध्यक्षता में गोविंद चौराहा होटल रोनक के नीचे मार्केट में मीटिंग हुई जिसमें बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल के कामगार के लोगों से अपील के तौर पर बेटी बचाओ बेटी पड़ाओ के सिलसिले में अभियान चला जाएगा जिसके लिए सबने अपनी अपनी राय रखी। आसिफ सिद्दीकी व प्रदीप गुप्ता जी ने कहा ये काम सराहनीय है ओर ऐसे कामों को कामगार व्यापार मण्डल को करते रहने चाहिए कलाम कुरैशी पत्रकार ने कहा के इससे कामगार ( मजदूर वर्ग) में जागरूकता आएगी, जाहिद अली ( बरूआसागर) व बबलू आजाद ने कहा इस काम के लिए में हर मदद करूँगा। हाजी नजर अली, राशिद अन्सारी, निजाम कुरैशी, मुजाहिद अली, रोशन भाई, इमरान कादरी इकबाल भाई, आजम खान, तय्यब खान, प्रमोद खटीक, श्याम सक्सेना,फैजान, रोहित वर्मा, शरद सिद्धार्थ आदि लोग शामिल रहे। मोहम्मद शरीफ खान ( मीडिया प्रभारी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *