बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष) की कौर कमेटी सदस्य व जिला अध्यक्ष नीतू वर्मा द्वारा गरीब लड़कियों को मात्र 2 रूपये में कॉम्पिटिशन की तैयारी करवाई जाती है रजिस्टर पेन ओर सेट की फोटो कॉपी भी उसी 2 रूपये में दी जाती है तारीफ करनी होगी नीतू वर्मा जी की जो मुफ्त में गरीबों की पढ़ाई में मदद कर रहीं हैं बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश धन्यवाद देता है ओर साथ में S.R.NEWS का भी जिन्होंने नीतू वर्मा की इस नेक कार्य को अपने चैनल द्वारा उनका हौसला अफजाई किया। आप सभी लोगों से विनती है कि ये खबर S.R.NEWS पर जरूर देखें जिससे नीतू वर्मा जी जैसी ओर भी समाज सेविका सामने आयें और बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे) व मीडिया भी उनकी मदद कर सके आज S.R.NEWS पर देखने का समय।
11बजे 12.30 बजे 2 बजे 3:30 बजे 5 बजे 6:30 बजे ओर रात 8 बजे मीडिया प्रभारी, मोहम्मद शरीफ खान ( बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश)