मुझे कोई बदनाम करे या कोई करे मेरा नाम बस लोगों के बीच में हो मेरा नाम,,,,
कोई कहता है कि में एक समाज सेवी हूँ कोई कहता है में हूँ बदनाम।
लेकिन बुजुर्गों ने और दोस्तों ने मुझे समझाया सिर्फ सर्ब करो,
फिर वक्त भी तुम्हारा होगा मौका भी तुम्हारा फिर दुश्मन भी करेंगे तुम्हें सलाम।। भाईयों में एक बात कहना चाहता हूं कि करने वाला बदनाम भी होता है क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगे हों तो पत्थर भी उसी पेड़ पर घलते है इसलिए कभी किसी के कहने सुनने से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश करो ये मेरा शुझाव हैं क्या आप मेरी से सहमत हैं।।।। बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे) आसिफ सिद्दीकी 9454573054 9935118234