में अपने छोटों से गुजारिश करता हूंँ के अगर तरक्की के रास्ते ढूंढना हो तो बड़ों की सोहबत पकड़ो ओर उनकी इज्जत करो। क्योंकि वो सोहबत दौलतमंद से ज्यादा कीमती होती है क्योंकि दोलत तो आ जा सकती है लेकिन बड़ों की नसीहत हर सुख दुख का समय काटने का तजुर्बा देती है। आसिफ सिद्दीकी
बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे) आपके साथ मिलकर हर हक की लड़ाई लड़ेगा जिसमें आपका सहयोग ओर आपकी अच्छी सोच की कामगार व्यापार मण्डल को शख्त जरूरत है क्योंकि हो सकता है आपकी मदद से या आपकी अच्छी सोच से किसी गरीब का भला हो जाये। आसिफ सिद्दीकी