में कभी कभी ये देश की राजनीति सोचकर अफसोस में पड़ जाता हूँ,
हराम की कमाई करने वालों वालों की भीड़ में, में भी खो जाता हूँ।
कुछ लोग इसलिए सही काम करने वालों की बुराई करते हैं,
क्योंकि कुछ नेताओं का सोचना है लोगों का दिल जीतना ओर इज्जत कमाना है तो सिर्फ पैसे से काम लेता हूँ।।। आसिफ सिद्दीकी
आप सभी लोगों से विनती है कि वोट डालते वक्त हमें सही फैसला लेना चाहिए क्योंकि हमारा वोट ही हमारा विकास भी है सत्यानाश भी है। बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे)