6/12/2016 दिन मंगलवार को अचानक सैंकड़ों महिला बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे) कार्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे गई जिसमें कार्यालय पर मौजूद शरीफ खान ( कोषाध्यक्ष) बबलू आजाद ( मुख्य कॉर्डिनेटर) निजाम कुरैशी प्रमोद खटीक वगैरह चोंक गये ओर उन्होंने महिलाओं से आने का कारण पूछा तो महिलाओं ने अपना परेशानी बतायी उसको तुंरत बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आसिफ सिद्दीकी ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा व उनमें कई महिलाएं ऐसी थी जिनकी समस्या बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल द्वारा निपट चुकीं थीं उन्होंने बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल का धन्यवाद दिया व इस व्यापार मण्डल की हर लड़ाई लड़ने का साथ देने का वादा भी किया। क्या बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल की लड़ाई सही है तो फिर साथ दीजिए इस व्यापार मण्डल का साथ दें। 9454573054, 9935118234