झाँसी जिला चिकित्सालय में इमरजैन्सी चिकित्सक,नर्स स्टाफ ,फार्मसिस्ट,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रात दिन मेहनत करके झाँसी जिला चिकित्सालय में हजारों मरीजों की सेवा करके उनके परिवार में खुशहाली पहुुंचाते वहीं कुछ मरीजों के साथ आने वाला लोग छोटी छोटी बातों को लेकर इनके साथ बदतमीजी कर देते हैं ऐसा ही एक वाक्या 24/10/2019 को हुआ जिससे इन मेहनती लोगो का मनोबल गिरा बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल इस वाक्ये की कड़ी निंदा करता है हाँ अगर कोई डाक्टर गलती करता है तो उसके खिलाफ आवाज़ उठाना चाहिये लेकिन बदतमीजी के साथ नहीं क्योंकि कुछ वर्षों से इन्हीं लोगों की मेहनत के कारण ही जिला चिकित्सालय शहर के बीचो बीचों होने बावजूद दूर दूर गाँव के लोग आते हैं ओर सही होकर जाते हैं!
ये ज़रूर है के अगर झाँसी जिला चिकित्सालय या किसी विभाग में गलत होगा तो इसकी आवाज हमारा संगठन उठाता रहेगा ! बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल