दिनांक 12/1/2017 दिन बुधवार को बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे) के संरक्षक, संस्थापक, कॉर्डिनेटर व पदाधिकारियों ने तीन छेत्रों में जाकर सिलाई सेन्टर के लिए जगह चिन्हित की जिसके लिए बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल खुद मशीन देगा और सभी लोगों ने मिलकर वादा किया कि बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल हर वो काम करने के मेहनत करेगा जिससे हमारी माँ बहनों को लाभ मिल सके। इसमें शामिल होने वाले चौधरी सल्लू, यूसुफ बाबा ( संरक्षक) सादिक भाई ( संस्थापक) जाहिद अली ( बरूआसागर) मलिक टेलर ( वरिष्ठ समाज सेवी) आसिफ सिद्दीकी ( केन्द्रीय अध्यक्ष) संतराम पेन्टर ( मण्डल अध्यक्ष) मोना साहू आफाक मकरानी ( मग्घी भाई) मोना साहू आदि लोग शामिल रहे इसमें बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल द्वारा एक संकल्प ओर लिया गया के मत ( वोट) जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों अपील की के मत का प्रयोग जरूर करें ( अपना वोट किसी को भी दें) लेकिन अपने मत का प्रयोग जरूर करें। कलाम कुरैशी मीडिया प्रभारी
रावण जब रणभूमि में मृत्युशय्या पर अंतिम सांसे ले रहा था तब उसने श्री राम से कहा-
‘राम मैं तुमसे हर बात में श्रेष्ठ
हूँ।
जाति मेरी ब्राह्मण हैं, जो तुमसे
श्रेष्ठ है।
आयु में भी तुमसे बड़ा हूँ।
मेरा कुटुम्ब तुम्हारे कुटुम्ब से
बड़ा है।
मेरा वैभव तुमसे अघिक हैं।
तुम्हारा महल स्वर्णजड़ित है
परन्तु मेरी पूरी लंका ही स्वर्ण
नगरी है।
मैं बल और पराक्रम में भी तुमसे
श्रेष्ठ हूँ।
मेरा राज्य तुम्हारे राज्य से
बड़ा है।
ज्ञान और तपस्या में तुमसे श्रेष्ठ
हूँ।
इतनी श्रेष्ठताओं के होने पर भी
रणभूमि में मैं तुमसे परास्त हो
गया।
सिर्फ इसलिये कि
तुम्हारा भाई तुम्हारे साथ है,
और
मेरा भाई मेरे खिलाफ…………..????
बिना भाई के साथ के जब रावण हार सकता है तो हम किस घमंड में है ..?
सदा साथ रहिये सदा विजय रहिये ……
सभी को कोशिश करनी चाहिए की कभी परिवार टूटे नही।
अंदरुनी एकता बनाये रखो । क्योकि-
”किसी भी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होता ।”
यह संदेश हर परीवार को समर्पित