बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे) की ओर से व मेरी तरफ हम आपसे गुजारिश करते हैं कि वोट जरूर करें क्योंकि हमारे एक मत के लिए सरकारों ओर चुनाव आयुक्त की मेहनत बहुत रहती है ओर खर्चा भी बहुत होता है ये हमारा वो अधिकार है जिसकी ताकत का हमें अंदाजा नहीं होता है इसलिए आप वोट किसी को भी दें लेकिन वोट जरूर दें ओर ये हम सबका फर्ज है कि हम ज्यादा से ज्यादा इसमें जागरूकता लायें। में तो ये काम जरूर करूंगा क्योंकि में एक सच्चा भारतीय हूँ क्योंकि मेरे एक मत के लिए भी सरकारी पैसा खर्चा हो रहा है आप लोग ये काम करेंगे या नहीं ये आप भी बतायें।