वाह रे खुदा तेरी कितनी प्यारी शान है तूने जिस नूर को जंमी पर पहुंचाया उस पर बच्चा बच्चा कुर्बान है,
नहीं जानते थे लोग जीना जिस वक्त मारते थे बेटियों को, उस वक्त मौहम्मद ने बेटियों को बचाया ओर खुद बेटियों पर कुर्बान है।
अब दुनिया वाले चला रहे हैं बेटी बचाओ अभियान लेकिन हमारे मजहब में बेटियां ही घर की शान हैं,
जिस किताब को तूने दुनिया दुनिया में पहुँचाया उसके जरिए हमें जीने का सलीका आया उस किताब का नाम कुरान है ( आसिफ सिद्दीकी)