बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे) व मेरी और से सभी लोगों को अस्सलामालैकुम हिन्दू भाईयों को राम राम क्रिस्चियन भाईयों को GOOD MORNING सिख भाईयों को शस्त्रियकाल और सभी फौजी भाईयों को जय हिंद। में फख्र से कह रहा हूं जिस तरह बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व सदस्य कामगार ( मजदूर) वर्ग के लोगों की समस्या सुन रहे हैं यहाँ तक कि उनकी मां बहने से भी समस्या सुनकर उनकी मदद या उन्हें सही रास्ता बताने की कोशिश कर रहे हैं वो शायद किसी ने भी नहीं की होगी। ओर जब मदद करते हैं तो ये ये नहीं पूछते कि आप किस राजनितिक दल या किस जाति के हो। क्योंकि बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश का कामगार का मकसद ( मजदूर) वर्ग के लोगों के काम आना इसी क्रम में बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल के जिला के अध्यक्ष हेमंत रावत (पूर्व सभासद) लोगों के बीच उनकी समस्याओं को सुनते हुए। हर मंगलवार को शाम को 5:30 बजे कामगार व्यापार मण्डल के कार्यालय में मीटिंग होती है। कार्यालय का पता, संतराम पेन्टर के पास जीवन शाह दरगाह के सामने झाँसी।। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि इस मीटिंग में आकर अपने सुझाव जरूर दें क्योंकि हो सकता है आपके एक सुझाव से किसी का गरीब का भला हो जाये और मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सभी लोग ऐसे कामों की सराहना करेंगे। आसिफ सिद्दीकी 9454573054, 9935118234