दिनांक 11/10/2016 दिन मंगलवार को माँ दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही मूर्ति विसर्जन के दौरान शहर कोतवाली की बाउंड्री गिरने से बड़ा हादसा हुआ जिसमें दो दर्जन के लोग घायल हुए घायलों में महिलाओं के साथ साथ बच्चे भी घायल शामिल।
बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक/प्रवक्ता शादिक अली अपने सदस्यों के साथ सभी घायलों को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से जल्द जल्द इलाज के लिए कहा इसी दौरान वहीं पर दो दिन से इमरजेंसी में इलाज करा रहे आसिफ सिद्दीकी को सूचना देकर बुलाया गया वो भी पर पहुंचे तो देखा के घायलों को ढंग से नहीं देखा जा रहा है तो इस मामले को लेकर डाक्टर व स्टाफ से काफी बहस हुई फिर उन्होंने अपने रूपयों से बाहर से टिटनिस के इंजेक्शन मगवाये लेकिन जब C.M.S. रमेश चंद्रा जी से आसिफ सिद्दीकी की फोन पर बात हुई तो वो तुरंत आये और मरीजों का तुरन्त टीटमेंट चालू करवाकर सबसे ये कहा के कोई भी दिक्कत हो मुझे तुरंत बतायें। अभी भी बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ( एक रहेंगे विशेष रहेंगे) के वहां पर मरीजों के साथ मौजूद हैं। निजाम कुरैशी, प्रमोद खटीक, इबरार अली( गुड्डू सर) तय्यब खान, रवि गोस्वामी,आदि लोग। मोहम्मद शरीफ खान ( मीडिया प्रभारी) बुन्देलखण्ड कामगार व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेशटड