इसको वो पड़ेगा जो किसी का भाई किसी का बेटा किसी का पति (शौहर) और किसी का पिता (वालिद) होगा अपनी बेटी का जन्मदिन बच्चों के साथ मनाते वक्त कुछ याद आया था

इसको वो पड़ेगा जो किसी का भाई किसी का बेटा किसी का पति (शौहर) और किसी का पिता (वालिद) होगा अपनी बेटी का जन्मदिन बच्चों के साथ मनाते वक्त कुछ याद आया था तो लिख दिया आपकी पसंद आप लोगों के कमेंट्स के जरिए पता चलेगी ……….
के दुनिया में ऊपर वाले ने अगर सबसे मजबूत ओर ताकतवर किसी को बनाया है तो वो औरत को
क्योंकि जब माँ के रूप में होती तो अपनी कुर्बानी से घर को जोड़ें रहती है
बहन के रूप में होती तो अपने से ज़्यादा अपनी परिवार की परेशानी को दूर करने की कोसिश में लगी रहती
औरत के रूप में होती तो अपने से ज्यादा अपने पति (शोहर) की इज्ज़त बनाने में लगी रहती है
और जब बेटी के रूप में होती तो ससुराल में बहू का फर्ज निभाने के बाबजूद अपने परिवार की चिंता (फिक्र) में रहकर भी अपने मायके वालों का साथ देने के लिए हर मुमकिन से मुमकिन कोसिस में लगी रहती है
लेकिन इन सब में सबसे खास बात है परवरिश का….के माँ ने बेटी की कैसे परवरिश दी जिसने बेटी,बहन, बहू बनकर कैसे फर्ज़ निभाया आपकी राय क्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *